हिम्मत बहादुर सिंह
जौनपुर। खाद्यान्न उठान में हो रही धांधली को रोकने के लिए विपणन विभाग ने एक नया तरीका अपनाया है। अब उन्हीं ट्रकों से खाद्यान्न का उठान होगा जिसमें जीपीएस लगा होगा। बिना जीपीएस लगी ट्रकों को इस कार्य में न लगाने का सख्त आदेश है। विपणन विभाग के इस कड़े कदम से ठेकेदारों में खलबली मची हुई है।
गौरतलब हो कि शाहगंज रेलवे स्टेशन के यार्ड से जनपद में जगह-जगह बने गोदामों में खाद्यान्न का भंडारण करने के लिए लगभग सौ ट्रके लगाई गई है। इस कार्य में कर्ई बड़े ठेकेदार है जो ढुलाई का ठेका ले रखा है। इन सभी ट्रकों में जीपीएस विपणन विभाग स्वयं लगाया है। इस मद में हुए खर्च की वसूली ठेकेदारों से की जाएगी। शासन के आदेश पर विभाग ने यह व्यवस्था ढुलाई में हो रही धांधली को रोकने के लिए किया है।
बताते चलें कि खाद्यान्न ट्रकों पर लदने के बाद कुछ ट्रक चालक मिली भगत से गोदाम पर न जाकर अन्यत्र चले जाते थे और गोदाम पर पहुंचने के पहले थोड़ी बहुत खाद्यान्न की बिक्री हो जाती थी और चालक का जेब गर्म हो जाता था भले ही सरकार को चूना लगे। अब इस नयी व्यवस्था से काफी हद तक खाद्यान्न उठान में हो रही धांधली पर रोक लग जाएगा। इस कार्य की निगरानी स्वयं विपणन विभाग करेगा। जीपीएस लगने के बाद ट्रक कहां गया उसका सारा विवरण मिल जाएगा। इस संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन के आदेश पर यह नयी व्यवस्था की गई है और इसकी निगरानी पूरी तरह से की जा रही है।
Tags
Jaunpur