#TeamJaunpurLive
पुलिस छावनी में तब्दील रहेंगे अतिसंवेदनशील क्षेत्र
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट आरपी मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष ईद-उज्जुहा का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार 12 अगस्त को मनाया जायेगा। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के दोनों सम्प्रदाय द्वारा मनाया जाता है। ईद-उज्जुहा का त्यौहार मुस्लिम सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण पर्व है।
उक्त पर्व शांतिपूर्व एवं सौहार्दमय वातावरण में मनाये जाने के लिए विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी, जिससे ऐसे स्थानों पर जहां लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहां पर भी विशेष सतर्कता अपेक्षित होगी तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पूर्वानुमान लगाया जाना और कोई घटना घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करना भी अपेक्षित है। जानवरों की कुर्बानी तीन दिनों तक चलती है। इस त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये है। प्रभारी अधिकारी वाहन उक्त अधिकारियों को ईद-उज्जुहा की पूर्व संध्या पर सरकारी गाड़ियां उपलब्ध करायेंगे, जिन्हें वाहन आवंटित नहीं है।
Tags
Jaunpur