#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जौनपुर लाइव अपने प्रथम स्थापना दिवस पर फोटो कान्टेस्ट कराया था जिसमें यह शर्त रखी गयी थी जिस व्यक्ति द्वारा भेजी गयी फोटो को सबसे अधिक शेयर किया जाएगा उस व्यक्ति को 1001 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस कान्टेस्ट में नगर के शीतला चौकियां के निवासी विपिन सैनी ने मां शीतला चौकियां की फोटो कान्टेस्ट के लिए भेजी थी जिसके बाद यह फोटो लगने पर लगभग 50 से अधिक लोगों ने इस फोटो को शेयर किया था। पूरे कान्टेस्ट में सबसे अधिक बार यहीं फोटो शेयर की गयी थी।
माता रानी की तस्वीर भेजने वाले विपिन सैनी को गुरूवार की शाम नगर के तेजस न्यूज एजेंसी पर राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल द्वारा उन्हें यह पुरस्कार सौंपा गया। सम्मान से अभीभूत उन्होंने कहा कि हमारे माता रानी की भेजी फ़ोटो को लोगों में बसी आस्था के कारण ही आपकी न्यूज़ पोर्टल के द्वारा शेयर किया गया।आपको बहुत—बहुत बधाई। वर्तमान समय में जौनपुर लाइव डॉट कॉम के फेसबुक पेज के फालोवर 12,500 से अधिक हो गए है। ये पूरी टीम के परिश्रम का नतीजा है। देश में ही नहीं विदेश में भी बैठे लोगों को जनपद का हर ख़बर प्रतिदिन पाठकों को पढ़ने को मिलता है। आने वाले समय में लाखों की संख्या में लोग इस न्यूज से जुड़ेंगे।