#JaunpurLive : दोषियों को सजा एवं पीड़ितों को न्याय दिलायी जायः ऋषि यादव


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। उन्नाव प्रकरण को लेकर विभिन्न संगठनों सहित व्यक्तिगत लोगों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी क्रम में यादव युवा संघ यूथ के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। नगर भ्रमण करते हुये कलेक्टेªट पहुंचे श्री यादव ने महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारी के रूप में मौजूद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्र को सौंपा।

इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में व्याप्त अपराध की पराकाष्ठा को उन्नाव काण्ड ने पार कर दिया है। ऐसे में लगता है कि अब उत्तर प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। साथ ही पीड़ितों द्वारा आवाज उठाना अब दुश्वार हो गया है, क्योंकि आवाज उठाने की सजा उन्नाव काण्ड में देखा जा रहा है। उन्नाव काण्ड के सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिये संघ हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने मांग किया कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाय। पीड़ित परिवार को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाय। पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी मुहैया करायी जाय। फास्ट टैªक कोर्ट में मुकदमा चलाकर दोषियों को फांसी की सजा दी जाय।

इस अवसर पर सौरभ यादव, रंजीत यादव, प्रदीप कुमार, लवलेश यादव, अनुराग यादव, शुभम, धनुर्धर, देवा, दीपक, राहुल, विश्वजीत यादव, धर्मराज सोनकर, अखण्ड, ऋषि, जोगेन्दर यादव, पवन राजभर, गुरूभजन, आकाश सेठ, चन्द्रशेखर, राकेश, गोलू, रवि, राहुल, रोहित, मिलन, तुषार यादव, मो. साबिर, अभिनव, रोहित यादव, अखिलेश तिवारी, मंजेश, अजीत, विपिन, अमन, अमित, अंकित, प्रिंस, ललित यादव, मनीष केराकत, आशुतोष, रविन्द्र, राधेश्याम, रजनीश, आशीष, उमेश, भीम, नेहाल, रजनीश, सचिन, दुर्गम, मनीष चांदपुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534