#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मथुरा गांव में इंटरमीडिएट की छात्रा ने कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाकर जान देने की प्रयास किया। संयोग अच्छा था कि समय रहते लोग देख लिए। परिजनों ने पड़ोसी के घर से कूदकर उसे बचा लिया और सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया जहां पर छात्रा की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि उक्त गाव निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा कविता (17) पुत्री शंकर लाल गुरुवार की शाम घर का दरवाजा अंदर से बंद करके साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी। उसकी इस हरकत को घर के एक बच्चे ने खिड़की से देख लिया। बच्चे द्वारा शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़ पड़े। घर का दरवाजा बंद देख पडोसी की छत से नीचे उतारकर अंदर पहुँचे। जब तक लोग पहुंचते तब तक वह झूल चुकी थी।परिजन उसे उतार कर सीएचसी पहुंचे जहां पर छात्रा की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्रा इतना बड़ा कदम क्यों उठाई इसका पता नहीं चल सका। कुछ लोगों ने दबी जुबान से चर्चा कर रहे थे कि छात्रा सूरत जाना चाहती थी और न जा पाने पर आत्म हत्या का प्रयास कर लिया।
Tags
Jaunpur