#TeamJaunpurLive
- अस्पताल के कर्मचारियों से हुई हाथापाई
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। नगर से सटे नई सब्जी मंडी के समीप बच्चों के एक अस्पताल में गुरुवार की रात को अस्पताल में उपचार करा रहे बच्चे को एक कर्मचारी द्वारा एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाये जाने के बाद तबियत बिगड़ गई परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
नगर के मुख्य मार्ग निवासी सरिता पुत्री छट्ठू का तीन वर्षीय पुत्र विष्णु का इलाज नगर के नई सब्जी मंडी (भादी) के समीप एक बच्चों की अस्पताल में कराया जा रहा था। उक्त अस्पताल के एक स्टाफ ने गुरुवार की रात एक बच्चे को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाए जाने की जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच अस्पताल कर्मियों से हाथापाई भी हुई। मामला बढ़ा तो सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इस मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। अब देखना होगा स्वास्थ्य महकमा और पुलिस मामले में कितनी कार्रवाई करती है।
Tags
Jaunpur