- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई : सीओ सिटी
#TeamJaunpurLive
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। एक वर्ष पूर्व जुए में पत्नी को दांव पर लगाने के बाद हार जाने के बाद पति के दोस्तों द्वारा गैंगरेप के मामले में शुक्रवार को जफराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार व जफराबाद थानाध्यक्ष मधुप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नक्शा नजरी बनाया और 8 माह पूर्व हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपने पति शाहगंज निवासी पर जुए में खुद को दांव में लगाये जाने व हार जाने पर उसके दो दोस्तों द्वारा बलात्कार करने की घटना बतायी थी। घटना दिसम्बर 2018 की बतायी जा रही है जिसमें महिला ने यह आरोप लगाया था कि उसके पति शराब पीने के साथ—साथ जुआं भी खेलता रहता है। ससुराल में होने के दौरान उसके मित्र अरूण व रिश्तेदार अनिल अक्सर घर पर आते जाते थे और शराब पीने के बाद जुआं खेला करते थे। घटना वाले दिन भी लोगों ने शराब पीया जुआं खेला और आखिर में मुझे ही दांव पर लगा दिया और उसका पति उसे हार गया। बाद में दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद गुस्से में वह अपने मायके चली गयी। 9 दिसम्बर 2018 को पति ने क्षमा मांगते हुए कहा कि अब ऐसी गलती नहीं होगी और वह पुन: अपने ससुराल पति के साथ बोलेरो से जा रही थी कि रास्ते में फिर दोनों ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक से की बावजूद इसके जब कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का सहारा लेना पड़ा जहां एसीजेएम पंचम मामले को गंभीरता को देखते हुए जफराबाद थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिये जिस पर शुक्रवार को पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़िता का बयान अभी पुलिस लेने में जुटी है और किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है। सीओ सिटी का कहना है कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है और लोग चर्चा कर रहे है कि आज के इस दौर में भी महाभारत के द्रौपदी का मामला सामने आ रहा है।
Tags
Jaunpur