#JaunpurLive : आक्रोशित लोगों ने घेरा सप्लाई विभाग का कार्यालय


#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में सप्लाई विभाग के कार्यालय का घेराव कर लोगों ने राशन कार्ड न बनने एवं राशन कार्ड से मनमाने ढंग से नाम काट देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों का आरोप था कि विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यालय में ही बैठकर गरीबों का नाम राशन कार्ड से काट परेशान किया जाता है। जिसके चलते गरीब लोग बार बार तहसील का चक्कर काटने पर मजबूर हो जाते है।

बताते हैं कि गुरुवार को लगभग 12 बजे तहसील क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उक्त कार्यालय के सामने पहुंचकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि विभाग के लोग कार्यालय में ही बैठकर मनमाने तरीके से गरीब पात्रों का नाम राशन कार्ड से काट देते है। जिसके चलते राशनकार्ड धारक कोटेदार एवं सप्लाई विभाग का चक्कर लगाते लगाते थक जाता है। कुछ लोगों यह भी आरोप था कि विभाग के कार्यालय में बार—बार सभी कागजाद पूर्ण कर देने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन पाता और न ही राशन कार्ड में छूट हुए परिवार का नाम जुट पाता है। जिसके चलते गुरुवार को आखिरकार जब लोगों का गुस्सा फूट ही पड़ा तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के पसीने छूटने लगे और लोगों को समझाते बुझाते हुए कहा कि जो भी पात्र है उनका राशन कार्ड जांच कर बनाया जा रहा है। इस दौरान राजकुमार पटवा, वीरेंद्र मौर्य, आलोक, राहुल, मनोज, महेंद्र एवं शिव प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534