Adsense

#JaunpurLive : उन्नाव कांड : कांग्रेस ने आम जनता से कराया हस्ताक्षर



#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा (प्रभारी उ0प्र0) के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा बैनर के साथ स्टाल लगाकर उन्नाव की पीड़िता नाबालिक बच्ची व उसे परिवार के साथ हुए जघन्यकृत अपराध को लेकर इन्द्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार सायः 5 बजे अटाला मस्जिद, रविवार समय 10 बजे से 1 बजे तक भण्डारी रेलवे स्टेशन, सायं 5 बजे से 7 बजे तक जेसीज चौराहा, सोमवार को टीडी कालेज गेट के पास जनजागरण करते हुए आम आदमी को शामिल करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और लोगों का हस्ताक्षर कराया गया। लोगों के किये गये हस्ताक्षर को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। हमारी मांग हैं कि उन्नाव की बेटी व उसके वकील के उच्च स्तरीय इलाज की व्यवस्था हो, कुलदीप सिंह सेगर तिहाड़ जेल भेजा जाय, पीड़ित परिवारों को तत्काल 1-1 करोड़ की आर्थिक मदद, पीड़िता के चाचा को तत्काल एक महीने के लिए पैरोल पर रिहा किया जाय और महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए विशेष आयोग गठित किया जाय। इस अवसर पर नियाज ताहिर (सेखू), देवानन्द मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र त्रिपाठी, शिव मिश्रा, राजकपूर श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, पंकज सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments