Adsense

प्लास्टिक तथा थर्माकोल के बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई, 17 से चलेगा अभियान : DM Jaunpur


जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा पॉलीथीन कैरीबैग, प्लास्टिक, थर्माकोल के गिलास, थाली, प्लेट पर पूरी तरह से रोक लगायी गयी है लेकिन इसके पश्चात भी अभी बाजार में दुकानों पर पॉलीथीन कैरीबैग का इस्तेमाल हो रहा है। डीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि 17 दिसम्बर से अभियान चलाकर दुकानों की जांच करें, जो भी दुकानदार प्लास्टिक तथा थर्माकोल का बेच रहा हो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करें। मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रारु प पर सूचना डीएम को उपलब्ध करायेंगे।


Post a Comment

0 Comments