Adsense

बाप रे बाप! स्टेशन पर दबंग पार्किंग ठीकेदार वसूल रहे वाहन से उतरने का पैसा

जौनपुर। अगर आप ट्रेन पकड़ने के लिए किसी वाहन से स्टेशन जा रहे है तो स्टेशन के बाहर वाहन से उतरने का भी आपको चार्ज देना पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योंकि वाराणसी- इलाहाबाद रेल मार्ग पर स्थित जंघई स्टेशन पर ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।

आरोप है कि जंघई स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने पहुँचे लोगों से वाहन पार्किंग चलाने वाले लोग वाहन से उतरने का भी पैसा ले लेते है। दबंगई का आलम ये है कि अगर आप विरोध करते हैं तो स्टैंड चलाने वालों का पूरा गिरोह आपको घेर लेता है जिसके बाद आपको मजबूरी में पैसा देना ही पड़ता है क्योंकि इन लोगों की साठ- गांठ पुलिस और जीआरपी से भी होती है तभी तो कोई भी इस तरफ ध्यान नहीं देता। वाहन स्टैंड चलाने वाले दबंगों ने वाहन को घेर लिया और 100 रुपये जबरन मांगने लगे इस दौरान स्टेशन के बाहर जाम की स्थिति बन गई । वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि स्टेशन पर वाहन से उतरने का भी पैसा देना होगा।

यूपी सरकार की डायल 112 की भी खुली पोल


इस मामले को लेकर जब वाहन चालक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को मौके पर आने की बात की तो डायल 112 के जवान उसे नजदीकी पुलिस चौकी पर जाने की नसीहत देने लगे क्योंकि सब लोग खाना खा रहे थे और उन्हें मौके पर पहुँचने में 30 मिनट लगेंगे। ऐसे में तब तक मौके पर चाहे जो स्थिति हो यूपी सरकार की डायल 112 पुलिस को इससे कोई मतलब नहीं। पीड़ित ने डायल 112 वालों से पुलिस चौकी पर ही सूचना देने की बात कही तो डायल 112 वाले ये भी बताते नजर आए कि चौकी इंचार्ज 5 दिन से छुट्टी पर है। पीड़ित खुद चौकी पर चला जाये या 30 मिनट मौके पर प्रतीक्षा करें। पीड़ित और डायल 112 की पूरी बात मोबाइल में रिकार्ड हो गई। ये वही डायल 112 है जिसके ऊपर योगी सरकार ने एक और जिम्मेदारी दी है कि रात में कहीं अकेली फंसी महिला डायल 112 पर सूचना देती है तो पुलिस उसे सुरक्षित स्थान तक छोड़ देगी।

Post a Comment

0 Comments