जांच टीम से डीएम संतुष्ट मगर असंतुष्ट शिकायतकर्ता जायेंगे कोर्ट
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद (Zafarabad) के स्थानीय कस्बे के चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण का मामला निरन्तर बिगड़ता जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा कुछ लोगों का अतिक्रमण हटाने से जहां इनकार कर दिया गया, वहीं स्वयं जिलाधिकारी द्वारा कह दिया गया कि टीम द्वारा सभी सम्बन्धित रिपोर्ट सौंप दी गयी है। फिलहाल इस प्रकरण को लेकर असंतुष्ट लोग अब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं।
बता दें कि जफराबाद कस्बे के चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में दी गयी सूचना पर मौका-मुआयना के दौरान ही विरोध शुरू हो गया। फिलहाल किसी तरह चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई जिसको लेकर सड़क की चौड़ाई के लिये 7 मीटर का मानक बना। इसको लेकर अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू हुआ जिसका काफी विरोध हुआ लेकिन किसी तरह कुछ अतिक्रमण तो हटाये गये लेकिन अधिकांश अतिक्रमण आज भी कायम हैं।
इतना ही नहीं, गत दिवस जिला प्रशासन से की गयी शिकायत पर गठित टीम ने मौका-मुआयना भी किया। टीम द्वारा कुछ को छोड़कर शेष के मकान या दुकान के सामने की चौड़ाई माप ली गयी। इस पर कुछ स्थानों को छोड़ने पर लोगों ने आवाज उठायी तो टीम ने उसे नापने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, लोक निर्माण विभाग द्वारा उसी माप में नाली भी बना दिया गया।
उपरोक्त प्रकरण को लेकर जफराबाद कस्बे के शेखवाड़ा निवासी समाजसेवी राम बसावन अग्रहरि मंगलवार को जिलाधिकारी दिनेश सिंह से मिले। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराये जिस पर उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सभी सम्बन्धित रिपोर्ट सौंप दी गयी है। जिलाधिकारी के जवाब से असंतुष्ट शिकायतकर्ता श्री अग्रहरि ने कहा कि अब वह अन्य असंतुष्ट लोगों के साथ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे।
0 Comments