जौनपुर। आज आधार कार्ड (Aadhar Card ) लोगों की प्रमाणिकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है जिसके चलते इसे बनवाना अति आवश्यक हो गया है। इसी के मद्देनजर केन्द्र सरकार के निर्देश पर सभी डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन करने का कार्य निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम में जौनपुर के प्रधान डाकघर सहित जनपद के सभी क्षेत्रों में स्थित डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार कार्य किया जा रहा है। यह बातें डाक अधीक्षक राम निवास कुमार ने मंगलवार को पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक भेंट के दौरान कही।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधान डाकघर सहित सभी डाकघरों में उपरोक्त कार्य निरन्तर निर्बाध गति से किया जा रहा है हालांकि कुछ जगह पर स्टाफ की कमी के चलते वहां कार्य नहीं हो पा रहा है लेकिन कहीं से किसी को परेशानी की सूचना नहीं है। एक दिन में 30 से 40 फार्म का वितरण किया जा रहा है जिसके चलते सभी का कार्य हो रहा है।
अन्त में श्री कुमार ने बताया कि यदि किसी मोहल्ले में वृद्ध महिला या पुरूष, बीमार लोगों, छोटे बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है तो पूर्व में सूचना देने से वहां डाकघर की तरफ से शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाने का कार्य भी किया जा सकता है।