Adsense

77 लाख लागत से बनेगा फायर सर्विस चौकी, 1 साल में हो जाएगा तैयार


केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसीलवासियों को एक तोहफा तब मिला जब हुरहुरि ग्राम स्थित 5 बिस्वा जमीन पर फायर ब्रिागेड कार्यालय का भूमि पूजन विधायक दिनेश चौधरी ने अपने कर कमलों द्वारा किया।





उन्होंने बताया कि अब स्थानीय लोगों के घरों, दुकानों व खेतों में आग लग जाने पर तुरंत उनकी मदद को फायर सर्विस पहुंचेगी। इस पर सभी पहुंचे ग्रामीणों व संभ्रांत लोगों ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इसका कार्य एक वर्ष में पूरा हो जाएगा। इसके लिए 77 लाख की राशि आवंटित है।





कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह, संचालन हुरहुरि ग्राम प्रधान अमरनाथ ने किया। इस अवसर पर एसपी अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी केराकत, कोतवाली प्रभारी बिंद कुमार, ध्रुव सिंह, रामसमुझ, दीपक सिंह, फतेह बहादुर सिंह, माधुरी गुप्ता, सोनिया गिरि, श्याम प्रकाश सरोज आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments