कमलेश त्रिपाठी
सुईथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव के पास बुधवार की देर शाम Bike और साइकिल के टक्कर में साइकिल सवार की हुई मौत पर स्थानीय पुलिस बाइक पर सवार चारों युवकों पर मृतक के चाचा सुनील पुत्र जयकरन की तहरीर पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है। [Accident]
बताते हैं कि बुधवार देर शाम रोशन लाल पुत्र बाबूराम निवासी नगहरा थाना सरपतहां साइकिल द्वारा शाहगंज से वापस घर जा रहा था कि हमजापुर गांव के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ही बाइक पर सवार युवक इन्दल पुत्र विजय बिंद, सुनील पुत्र हौशिला, किशन पुत्र मितई व सन्तोष पुत्र मोतीलाल निवासी बूढ़ूपुर साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिसमें पाँचों गम्भीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सरायमोहिऊद्दीनपुर विवेक तिवारी ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सुईथाकलां में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने रोशनलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं इंदल पुत्र विजय बिंद व सुनील पुत्र हौशिला की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के चाचा सुनील की तहरीर पर बाइक सवार युवकों के विरु द्ध धारा 279 व 304 ए समेत अन्य सम्बन्धित धाराओं में मामला पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।