संस्थापक भोलानाथ सिंह की भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण
उनकी पुण्यतिथि पर प्रवेश द्वार का भी हुआ लोकार्पण
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। बृजराजी भोलानाथ सिंह इंटर कालेज मतरी मथुरा के संस्थापक व समाजसेवी भोलानाथ सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर गुरु वार को विद्यालय परिसर में उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण व उन्हीं के नाम से गांव के मुख्य मार्ग पर विशाल भव्य व आकर्षक द्वार का लोकार्पण भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी (Seema Dwivedi) के हाथों हुआ। विद्यालय परिसर में ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सभी ने उनको श्रद्धांजलि दिया।
श्रद्धांजलि सभा की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी (Seema Dwivedi) ने कहा कि दौलत और पद से व्यक्ति प्रतिष्ठा तो प्राप्त कर सकता है लेकिन लोगों के मन में जीवित रहने के लिए महान कर्म ही करने होंगे। व्यक्ति का स्वभाव, व्यवहार और उसके सदकार्य ही उसे महानता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि भोलानाथ सिंह ने शहर से सुदूर ग्रामीण इलाके में विद्यालय की स्थापना कर पुनीत कार्य किया है। वे कर्म साधना में लीन रहते हुए अपना समस्त जीवन मानवता को समर्पित कर दिया।
विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मकरंद डी अड़कर ने कहा कि कर्म से व्यक्ति महान बनता है। उद्योगपति व समाजसेवी बालकिशन दास मुंद्रा व पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि पिता के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पुत्रों द्वारा उनके भव्य प्रतिमा का अनावरण व गांव के मुख्य द्वार पर आकर्षक भव्य द्वार बनवाकर उनको हमेशा के लिए न सिर्फ अमर कर दिया बल्कि उनको सच्ची श्रद्धांजलि दिया है।
अध्यक्षता पूर्वांचल के प्रख्यात कथावाचक प्रकाश चंद्र पांडेय 'विद्यार्थी' व टीडी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम के आयोजन सुप्रीम कोर्ट के बरिष्ठ अधिवक्ता सूबेदार सिंह व उनके भाई माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव फौजदार सिंह अखिलेश, भाई मुकेश सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट किया। बहू मीरा सिंह, सरिता सिंह, अर्चना सिंह व मीनू सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
वक्ताओं में प्रधानाचार्य रामनयन सिंह, प्रमोद सिंह, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह, छोटेलाल यादव, राजेश मिश्र, नन्हकऊ गुप्ता, अमित दूबे आदि प्रमुख रहे। संचालन शरद सिंह ने किया।
0 Comments