जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में कार्यरत शिक्षक अपने विनियमितीकरण व UGC Pay scale की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन Vice Chancellor को सौंपा। स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. अनुराग मिश्र ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपने मांग पत्र को पढ़ा।
उनकी मांग हैं कि अनुदानित महाविद्यालयों में संचालित स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों को बीएड की तर्ज पर अनुदान सूची पर लेते हुए कार्यरत शिक्षकों का विनियमितीकरण किया जाए, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में योजित याचिका संख्या 729/ 2012 (सुरेश कुमार पांडे बनाम उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य) में दिनांक 1 मार्च 2013 को पारित अंतरिम आदेश के बिंदु संख्या-36, 48, 53 ने पारित आदेशों का अनुपालन सरकार द्वारा कराया जाए, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या -313/2013 में पारित आदेश दिनांक-26/10/2016 के अनुपालन में समान कार्य के लिए समान वेतन के आधार पर अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित योजनाअंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में कार्यरत संविदा शिक्षकों को यूजीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतनमान वार्षिक वेतन वृद्धि /महंगाई भत्ता के साथ देने की कृपा करें। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में संविदा समाप्त कर पूर्णकालिक नियमित नियुक्त प्रदान की जाय तथा उन्हें यूजीसी का न्यूनतम वेतनमान ट्रजरी(उ0प्र0 कोषागार) से दिया जाय। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को संविदा समाप्त कर पदनाम (असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर) प्रदान किया जाय।
डॉ. अनुराग मिश्र ने कहा कि विनयमितीकरण और यूजीसी पे- स्केल की मांग वर्षों से लंबित है और प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय तक हार चुकी है बावजूद इसके अभी तक शिक्षकों कभी विनियमितीकरण नहीं किया गया। यदि सरकार निर्णय नहीं लेती है तो आगामी 16 जनवरी को प्रदेशभर के शिक्षक उत्तर प्रदेश विधान भवन का घेराव करेंगे। इस मौके पर महामंत्री डॉ. अभय कुमार मालवीय, अनुदानित महाविद्यालय/ वि·ाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप तिवारी ने भी अपने विचार रखें। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह, महामंत्री डॉ. राहुल सिंह समेत पूरी कार्यकारिणी ने अपने शिक्षक संघ का समर्थन दिया। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव 'अनंग' ने किया।
इस मौके पर डॉ. शैलेश पाठक जिलाध्यक्ष आजमगढ़, डॉ. घनश्याम दुबे जिलाध्यक्ष मऊ, डॉ. अचल कुमार सिंह जिलाध्यक्ष गाजीपुर, डॉ. उदय प्रताप पांडेय, डॉ. अतुल सिंह, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. अवधेश पांडेय, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. दुष्यंत त्रिपाठी, डॉ. सुशील मिश्रा, डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. सुलक्षणा पांडेय, डॉ. साधना राय, डॉ. अनीता सोनी, डॉ. पूनम, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. संतोष पांडेय, डॉ. कर्मजीत सिंह, डॉ. छवि उपाध्याय, डॉ. बीडी सिंह, डॉ. रफीक अहमद, डॉ. चंद्रशेखर, डॉ. मनोज पाठक, डॉ. मृत्युंजय, डॉ. निमता, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. सचिंद्र सिंह, डॉ. पारोली सिंह, डॉ. आजाद कुमार सिंह, डॉ. रविंद्र तिवारी, डॉ. यूपी सिंह समेत सैकड़ों लोग बैठक में उपस्थित रहे।