शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। सब्जीमंडी स्थित तीन आढ़तिया की दुकानों को शनिवार की रात चोरों ने निशाना बना दिया। तीनों दुकानों से डेढ़ कुंतल प्याज, 50 किग्रा अदरक और 25 किग्रा लहसुन चोर उठा ले गये। पीड़ितों ने संयुक्त रुप से एक तहरीर थाने पर दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस आवश्यक छानबीन कर वापस लौट गयी।
बताते हैं कि दौलतपुर गांव निवासी कन्हैयालाल अग्रहरि की वर्षों से सब्जी मंडी में दुकान संचालित है। उनकी बांस बल्ली से बनी दुकान के पीछे से पटरा उखाड़ रात में चोर डेढ़ कुंतल प्याज और 50 किग्रा अदरक उठा ले गये। इसी तरह रामफेर मौर्या की दुकान से 25 किग्रा लहसुन उठा ले गये। जाते-जाते चोर बगल राहुल की दुकान की बल्ली भी उखाड़ दिये। लोगों के जाग जाने की आहट पाकर चोर वहाँ से कुछ सामान ले नहीं जा पाये। एक साथ चोरियों की कई घटनाओं से व्यापारी दहशत में आ गए है।