LSD : शादी का झांसा देकर एक साल से करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज


विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करते रहे युवक के विरुद्ध पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी फरार है। LSD





बताते हैं कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का पड़ोस के सजातीय युवक से संबंध हो गया जिसका फायदा उठाते हुए युवक-युवती को प्रेमजाल में फांसकर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने लगा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। यह बात युवती ने परिजनों को बतायी। परिजन युवक के परिजनों से संपर्क किया लेकिन बात नहीं बनी। युवती ने पुलिस से शिकायत किया तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर युवती ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के आदेश पर आरोपी युवक मुगले आज़म पुत्र मुन्ना निवासी बरहपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534