Adsense

नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद शुरु


अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। नगर पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगाने की कवायद साल के आखिरी माह में शुरु हो गया। इसके लिए नगर पंचायत ने पूरे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे के लिए खम्भे लगवाने का काम शुरु किया है। 10 लाख रु पए लागत से नगर पंचायत कैमरे लगवाने के लिए 30 खम्भे गाड़ने और पेटिंग का काम कर रहा है।





कैमरे लग जाने से नगर एवं कस्बे में फैले अराजक तत्वों और मनचलों की अब खैर नहीं होगी। पहले चरण में कोतवाली तिराहा, जामा मस्जिद, कोतवाली, शिफा हॉस्पिटल, ईदगाह रोड, श्री राम जानकी मंदिर तक कैमरा लगवाने का कार्य चल रहा है। मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी का आवास कैमरे की जद से अभी बाहर रहेगा। दूसरे चरण में स्टेशन रोड, विधायक आवास, जलालपुर रोड, सत्ती माई तिराहा तक कैमरा लगेगा।





इसका कंट्रोल रुम कोतवाली परिसर के शौचालय के दूसरे तल पर बन रहा है। कैमरा लगाएं जाने से कस्बेवासियों में खुशी है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत डा. संजय कुमार ने बताया कि पहले चरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। दूसरे चरण मे पूरे नगर मे कैमरा लग जायेगा।


Post a Comment

0 Comments