जगदीश गुप्ता
धर्मापुर, जौनपुर। सरकार आये दिन किसानों के बारे में घोषणाएं करती हैं कि उनकी आय दोगुनी कर दी जाएगी लेकिन क्षेत्र में चारों तरफ छुट्टा पशुओं से रबी की फसल बर्बाद हो रही है। तमाम किसानों के बोई रहर फसल को छुट्टा पशु चबा गए। एक तरफ निल गाय से परेशान थे अब छुट्टा पशु चैन नहीं लेने दे रहे है।
क्षेत्र धर्मापुर एवं मुफ्तीगंज में रहर एवं मटर की फसल बोना अभिशाप हो गया है। निल गाय एवं छुट्टा पशुओं के कारण किसान रात में जागकर फसल की रखवारी करता है। गेहूं, चना, सरसों की फसलों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है। कैसे किसानों की आय दुगुना होंगी। सरकार इन पशुओं से कब निजात दिलाएगी? सोचनीय प्रश्न है।
क्षेत्र के किसानों में सुधीर यादव, कुमुदेश्वर तिवारी, शिवशंकर राय, अखिलेश यादव, घनश्याम यादव, सुभाष चंद यादव, राजेश राय, राम सम्हार यादव, मुन्नालाल विश्वकर्मा आदि लोगों ने डीएम का ध्यान फसलों को बर्बाद कर रहे छुट्टा पशुओं की तरफ आकृष्ट कर निजात दिलाने की मांग किया है।
1 Comments
Nursing Capstone Project
ReplyDelete[...]please check out the websites we follow, like this one particular, as it represents our picks through the web[...]