विधायक Lalai Yadav ने गौसपीर दरगाह पर की चादरपोशी, मांगी मिन्नतें


शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय गौसपीर दरगाह पर शनिवार को समर्थकों संग पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शैलेन्द्र यादव ललई (Lalai Yadav) ने मस्जिद में मिन्नतें मुरादें करने के बाद चादरपोशी कर दुआएं मांगी। इस दौरान विधायक बिल्कुल नमाजिए के अंदाज में सिर पर टोपी लगाए मौलाना के निर्देश का अनुसरण करते दिखे।





विधायक के द्वारा दशकों पूर्व से उर्दू माह के रवी उस्मानी के दूसरे दिन अर्थात दरगाह का फाटक खुलने के दूसरे दिन चादरपोशी की जाती रही है। इस वर्ष भी शनिवार को दर्जनों समर्थकों के साथ चादर लेकर पहुंचे विधायक सबसे पहले दरगाह के भीतर गुंबद में पहुँचें यहां मत्था टेक मिन्नतें मुरादें किया। उसके बाद उनका काफिला मस्जिद के पीछे बनी मजार पर पहुंचा। जहां पर चादर चढ़ाकर आम आवाम की सलामती के लिए दुआएं की गई। उनके साथ सलाउद्दीन, राज महातिम यादव, शमीम, मोहम्मद असलम अहद, हारु न, अखंड यादव, पप्पू कुरैशी, आजाद कुरैशी, सुरेश यादव, ओम प्रकाश सिंह, एकलाख अहमद, मंसूर आदि ने भी चादरपोशी किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534