Adsense

Murder : भूमि विवाद में सिर कूचकर वृद्धा की हत्या


अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के गोबरा गांव (कोड़रे) में एक वृद्धा की सिर कूचकर हत्या (Murder) कर दी गयी। घटना के बाबत वह घर पर अकेली थी। पति का स्वर्गवास हो चुका है। चार बेटियां अपने ससुराल रहती है और एकलौता बेटा रोजी रोटी के लिए मुंबई रहता है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटियों को मौके पर बुलवाया इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जमीनी विवाद को लेकर हत्या हुई है। वहीं बेटियों का आरोप हैं कि पट्टीदारों ने ही घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।





बताते हैं कि शनिवार के भोर में गोबरा गांव निवासी स्व. सित्तु यादव की पत्नी श्यामदेवी 70 वर्ष की हत्या कर दी गयी है। वृद्धा अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सोयी हुई थी। वृद्धा खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी हुई थी। चेहरा खून से सना हुआ था। हत्या होने की सुगबुगाहट होने पर पूरे गांव के लोग एकत्र हो गए। गांव के लोगों ने इसकी सूचना चंदवक थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई धीरेंद्र यादव ने मामले की छानबीन में जुटे रहे। हत्या में किससे सिर कुचा गया है। वृद्धा के बेटी को सूचना पुलिस ने दी है उसके आने का पुलिस इंतजार कर रही थी। लोगों का कहना हैं कि कहीं न कहीं जमीन के विवाद में ये घटना घटी हुई है। घर में वृद्धा अकेली रह रही थी। पति का कुछ वर्ष पहले देहांत हो चुका है। एक बेटा ओमप्रकाश यादव है जो मुम्बई रहता है। चार बेटियां हीरावती, अमरावती, रमावती और प्रभावती है जो अपने अपने ससुराल रहती है। माँ के हत्या की जानकारी पा कर सभी गोबरा पहुंचीं। बेटियों का आरोप हैं कि पट्टीदारों ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या की है।


Post a Comment

0 Comments