DM आवास पर गूंजी शहनाई, अपने हाथों से वर—वधु को DM Jaunpur ने कराया भोजन


मंत्री एवं DM Jaunpur ने दिया नव विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद





40 जोड़ों का रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ विवाह





जौनपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत DM आवास पर कुल 40 जोड़ों का विवाह धूमधाम से हुआ। मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव एवं डीएम दिनेश कुमार सिंह, पत्नी डीएम विजया सिंह, प्रांतीय कार्यवाह (आरएसएस) बाकेलाल, विधायक जफराबाद डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक मड़ियाहूं लीना तिवारी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दिनेश टण्डन ने विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया।





कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री, डीएम दिनेश कुमार सिंह, प्रांतीय कार्यवाह (आरएसएस) बांके लाल दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम गायत्री परिवार, लाइन बाजार की कमला शर्मा के नेतृत्व में कराया गया। विवाह समारोह में डीएम की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों/कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा नवविवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए।





samuhik vivah Jaunpur




सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड केराकत के 01, डोभी से 02, धर्मापुर 01, मछलीशहर 02, जलालपुर 01, बक्शा 01, सिकरारा 01, सिरकोनी 02, खुटहन 03, शाहगंज 03, सुजानगंज 01, मुंगराबादशाहपुर 02, सुइथाकला 07, बदलापुर 01, महराजगंज 02, बरसठी 01, मड़ियाहू 02, रामनगर 02, जिला पंचायत से 05 जोड़ों का विवाह हुआ। इस अवसर पर रघुवंशी होटल द्वारा 35 साड़ी, गहना कोठी द्वारा 40 साड़ी, अमित गुप्ता पुत्र राजाराम गुप्ता द्वारा 40 साड़ी, महराजा वाच हाउस द्वारा 20 घड़ी, पार्थ संस्था द्वारा 15 कम्बल, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 40 कम्बल तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 40 साड़ियां उपहार स्वरु प नवविवाहित जोड़ों को भेंट की गयी।





शासन की तरफ से प्रत्येक नवविवाहित जोड़ों को दो अदद बिछिया, एक नाक की कील, एक जोड़ी पायल, एक सेट चांदी हार, एक साड़ी, एक पैंट-शर्ट, एक कंबल, दो तकिया, एक चादर, एक ट्रालीबैग, बर्तन सेट, सिंगारदानी, सिंदूरदानी, चूड़ी, बिंदी, लिपस्टिक तथा नेलपालिस प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व रामप्रकाश, SDM सदर सत्यप्रकाश, डीडीओ दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव, BSA राजेन्द्र प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल इंद्रभान सिंह (इन्दु), पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन महेंद्र सिंह, गहना कोठी से विनीत सेठ, राघुवंशी होटल से पप्पू राघुवंशी उनकी पत्नी सोनी सिंह सहित विभिन्न समाजिक संगठनों एवं व्यापार मण्डल के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534