नागरिक संशोधन बिल के प्रति गुमराह कर रहा है विपक्ष : Manish Shukla


 विपक्ष बौखला गया है और लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है। समय-समय पर पूर्व की केंद्र सरकारों ने भी पड़ोसी मुल्कों से आये शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की थी लेकिन आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वो खासकर एक वर्ग को भड़काने का काम कर रही है। 




जौनपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला (Manish Shukla) ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल को लोकसभा व राज्यसभा में पारित करवाकर गृह मंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जो वो कहते है कि वो करते है।





दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि विपक्ष बौखला गया है और लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहा है। समय-समय पर पूर्व की केंद्र सरकारों ने भी पड़ोसी मुल्कों से आये शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की थी लेकिन आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वो खासकर एक वर्ग को भड़काने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में लोगों को भ्रमित कर भड़काने का काम विपक्ष कर रहा है और जल्द ही पार्टी के पदाधिकारी, सांसद व विधायक लोगों के बीच जाकर नागरिक संशोधन बिल की हकीकत से रुबरु कराएंगे।





उन्होंने कहा कि ये बिल उन शरणार्थियों के लिए वरदान साबित होगा जिन्हें कई वर्षों से बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक होने की सजा मिल रही है। ऐसे में उनके सपनों को पूरा करने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा किया और उन्हें वो सभी अधिकार दिये जाएंगे जो एक भारत के नागरिक को मिल रहा है।





कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने अपराध पर लगाम कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि विपक्ष उन्नाव कांड को लेकर बेवजह राजनीति कर रहा है। सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा बल्कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़े कदम उठाएं। यही नहीं कैबिनेट ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर ऐसे मामलों में त्वरित न्याय देने का फैसला भी पारित कर दिया है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534