जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मिल्कोपुर का औचक निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान अंजुमतारा को विद्यालय की फर्श ठीक कराने, शौचालय में टाइल्स लगवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान विद्यालय में बच्चों के खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट लगवाकर अवगत कराये।
डीएम ने ग्राम प्रधान को सफाईकर्मी को एक ठेला गाड़ी उपलब्ध कराने को कहा। सफाईकर्मी किशन को नियमित रुप साफ-सफाई करने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से पूछा कि मिड-डे-मिल मिलता है कि नहीं जिस पर बच्चों ने बताया कि स्कूल के द्वारा समय से अच्छा खाना दिया जाता है। डीएम को कक्षा 04 के प्रिया, खुशी शाहिद एवं काजल ने 21 का पहाड़ा सुनाया, जिस पर डीएम ने बच्चों को शाबासी देते हुए कहा कि लगन से पढ़ाई करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करो।
डीएम द्वारा बच्चों को गुणा करना सिखाया गया। उन्होंने सभी बच्चों को अपने से बडों के नाम के आगे श्री तथा श्रीमती लगाने को कहा।
डीएम ने हेडमास्टर महबूब आलम को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 05-05 बच्चों के टोली बना लें जो स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। शिक्षामित्र बृजेश कुमार यादव एवं नीतू सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि एक महीने के भीतर बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर लें। एक महीने के उपरान्त पुन: निरीक्षण किया जायेगा। डीएम ने कहा कि प्रार्थना के समय बच्चों को संस्कार की बातें भी बतायी जाये।