मुसहरों के आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएं अधिकारी : DM Jaunpur


जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह ने समस्त एसडीएम एवं बीडीओ के साथ गतदिवस सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की जिसमें डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीडीओ प्रतिदिन 3-4 गांव में जाकर आवास, शौचालय, कायाकल्प के कार्यों का स्थालीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने मुसहरों के आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाये जाये तथा रैन बसेरा बनाया जाय, जिनका निरन्तर निरीक्षण किया जाय।





बैठक में डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश किया कि अभियान चलाकर जो भी वारासते दर्ज करायी गयी है उनकी कम्प्यूटराइज खतौनी निकालकर सम्बन्धित को पहुंचाये। उन्होंने कहा कि जो भी वारासत के मामले शेष बचे हो उनका निस्तारण भी त्वारित गति से करें। एक सप्ताह के बाद कोई भी वारासत का मामला लम्बित नहीं रहना चाहिए। डीएम ने किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की फीड़िग शीघ्र करा लें।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534