जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में पराली जलाने के संबंध में बैठक हुई। डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पराली जलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट तथा शासन का काफी सख्त रुख है जो भी किसान अपने खेत में पराली जलाए उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश एसडीएम एवं बीडीओ को दिया।
बैठक में डीएम ने समस्त एसडीएम एवं बीडीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर कहीं भी पराली जलती पायी गयी तो ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों के साथ-साथ उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सुईथाकलां में पराली जलाए जाने की ज्यादा शिकायतें पाये जाने पर बीडीओ सुईथाकला को फटकार लगाते हुए पराली न जलाये जाना सुनिश्चित करें।
डीएम ने समस्त एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सचिव तथा ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर लें, जिसमें सबको अवगत करा दें कि पराली जलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पराली जलाने पर प्रधान तथा सचिव पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पराली जलाए जाने से होने वाले नुकसान से किसानों को अवगत कराएं तथा उनको पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें। सभी ग्राम पंचायत में होर्डिंग लगाकर भी किसानों को जागरूक करें।