शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक (SP Jnr) अशोक कुमार गुरु वार की शाम कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। अचानक पहुंचे अधिकारी को देख मातहतों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
देर शाम सात बजे ट्रैक सूट में पहुंचे एसपी ने आरक्षी बैरक की बदहाल व्यवस्था देखकर समस्या को दूर करने का कोतवाल को निर्देश दिया। मेस, मालखाना समेत आवश्यक पंजिकाओं की जांच की। नगर में रोजाना लगने वाले भीषण जाम की समस्या के बाबत एसपी ने कोतवाल जय प्रकाश सिंह को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।