Adsense

Jaunpur : आयुष्मान खुराना की फ़िल्म Shubh Mangal Zyada Saavdhan में दिखेगा जौनपुर का लाल, की यह अपील


राजन मिश्र
जौनपुर। शीराजे हिन्द की धरती ने बॉलीवुड को कई स्टार दिये है और उनमें से सबसे चर्चित रवि किशन अभी भी सिनेमा जगत में अपनी अ​भिनय का लोहा मनवा रहे है। इसके इतर जिले के बहुत से कलाकार अच्छे मुकाम तक पहुंचने के अभी संघर्ष कर रहे है। ऐसे ही एक हार ना मानने वाले युवा जौनपुर के एक लाल को अपनी पहली ही फ़िल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम करने का मौका मिला है। फ़िल्म का ट्रेलर भी लांच हो गया है जो जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आएगी।





फ़िल्म में केशव का किरदार निभाने वाले नीरज सिंह जौनपुर के शाहगंज तहसील के चिलबिली गांव के निवासी है। पिता नरेंद्र सिंह और माता सर्वदा सिंह है। दो बहन और दो भाईयों में सबसे छोटे नीरज सिंह ने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई गांव में करने के बाद अपने पिता के साथ मुम्बई चले गए जहाँ अपनी हाईस्कूल की पढ़ाई महाराष्ट्र से पूरी किया उसके बाद फिर गांव से इंटर पास किया। शुरू से ही अभिनय में रुचि रखने वाले नीरज ने इंटर के बाद फिर मुम्बई की राह पकड़ लिया। वर्ष 2015 से नीरज ने मराठी अभिनेता मकरन देशपाण्डेय के साथ थियेटर करना शुरू किया। लगातार कई थियेटर करने के बाद आखिरकार नीरज को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिल गया।





नीरज सिंह को अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम करने का मौका मिला। फोन पर बात करते हुए नीरज ने बताया कि इस फ़िल्म में वो केशव के किरदार के रूप में नजर आएगा। केशव जो परिवार का एक सदस्य है और पूरी फिल्म में शुरू से लेकर लास्ट तक दर्शकों का मनोरंजन करता नजर आएगा।





नीरज ने बताया कि ये पारिवारिक फ़िल्म है। नीरज ने बताया कि आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। काम के साथ साथ बहुत कुछ सीखने को भी मिला है। नीरज ने कहा कि मैं जौनपुर का लाल हूं और जौनपुर का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहूंगा। नीरज ने सभी से अपील भी किया हैं कि फ़िल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी जिसे सब लोग जरूर देखें।






https://www.youtube.com/watch?v=r6r8UYU7Zcs





https://www.instagram.com/p/B7jBbMAHzzF/

Post a Comment

0 Comments