Adsense

Jaunpur : अब जौनपुर में फूड सेफ्टी ऑन व्हील से हो जाएगी खाद्य पदार्थों की जांच


जौनपुर। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. वेदप्रकाश मिश्र ने बताया कि आम जनमानस एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को जागरुक करने के लिए 22 जनवरी तक जनपद के विभिन्न चैराहों, दुकानों एवं रिहायसी इलाकों में फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) के माध्यम से मौके पर ही खाद्य पदार्थों के नमूनों की नि:शुल्क जांच करने तथा तत्काल जांच रिपोर्ट प्राप्त कर खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की स्थिति से जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।





उक्त अभियान के संचालन के लिए डीएम द्वारा 21 जनवरी को सुबह 09 बजे फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) को हरी झंडी दिखाकर डीएम के आवास से रवाना किया जाएगा। 21 जनवरी को फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) डीएम के आवास से निकलकर जेसीज चौराहा जौनपुर, शीतला चौकियां शाहगंज मंडी, खुटहन एवं मल्हनी बाजार होते हुए वापस मुख्यालय आ जाएगी। उन्होंने उक्त क्षेत्रों के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं/उपभोक्ताओं से अपील हैं कि फूड सेफ्टी ऑन व्हील (सचल खाद्य प्रयोगशाला) के माध्यम से स्वेच्छा से अपने खाद्य पदार्थों की नि:शुल्क जांच करायें एवं अभियान को सफल बनायें।


Post a Comment

0 Comments