खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर अब्बोपुर के पास शुक्रवार की रात्रि एक फार्च्यूनर कार विद्युत पोल से टकरा के पलट गयी। जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बताते हैं कि एक फार्च्यूनर खेतासराय की तरफ तेज गति से आ रही थी। उसमें चालक के साथ दो अन्य युवक सवार थे। अब्बोपुर तिराहा से पहले मोड़ पर फार्च्यूनर एक विद्युत पोल से टकरा कर सड़क के किनारे रखे बालू पर पलट गई। फार्च्यूनर पलटने से वाहन में सवार सालिम (42) निवासी मानीखुर्द वाहन के नीचे दब गए। टक्कर इतनी तेज थी विद्युत पोल टूटकर तार समेत सड़क पर गिर गया। जिससे आस—पास के घरों की आपूर्ति ठप हो गयी। गम्भीर रूप से घायल सालिम को ग्रामीणों ने वाहन सीधा कर बाहर निकाला। इसके अलावा कार में सवार पंकज यादव (31), किशन यादव (30) निवासी मानी खुर्द भी मामूली रूप से घायल हों गए जिनका उपचार नगर के एक निजी चिकित्सालय में कराया गया। सालिम की गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।