बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में बीते एक सप्ताह से कुत्ते का रैबीज इंजेक्शन नहीं है, जिसके चलते पीड़ित लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुत्ते का रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए आते है, लेकिन जब उन्हें यह जबाब मिलता है कि कुत्ते का रैबीज इंजेक्शन बीते एक सप्ताह से नहीं हैं तो मायूस बैरंग वापस घर चले जाते है।
ज्ञातव्य हो कि गरीब तबके लोगों को कुत्ते के रैबीज इंजेक्शन न होने के चलते ज्यादा परेशानी हो रही है, धनाढ्य लोग तो किसी तरह बाहर से इंजेक्शन खरीद कर काम चला रहे है। इस सम्बंध में स्वास्थ्य अधीक्षक संजय दुबे ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। शीघ्र ही कुत्ते का रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध होगा। हमारी सेवा में समाज का हर वर्ग बराबर का भागीदार है। पीड़ित की सेवा हमारा धर्म है।
0 Comments