मड़ियाहूं : प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गयी कलश यात्रा


मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्रीराम जानकी मंदिर नेवढ़िया के तत्वाधान में शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं के साथ मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी भी उपस्थित होकर कलश यात्रा में शामिल हुई। क्षेत्रवासियों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह दिखा।





शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 12 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन भारत प्रसिद्ध मैहर चित्रकूट के लोग रामलीला का मंचन 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक करेंगे। 13 फरवरी को मण्डप एवं वेदी पूजन 14 फरवरी को क्षेत्र भम्रण एवं प्राण-प्रतिष्ठा 15 फरवरी को रुद्राभिषेक एवं पूजा पाठ होगा और 20 फरवरी को भण्डारा होगा। इस कार्यक्रम के यज्ञाचार्य पं. विभूति नारायण त्रिपाठी रहेंगें। इस मौके पर पुजारी रामकिशुन दास, विजय मोदनवाल, उदय पटेल, डा. रमेश चंद्र वर्मा, संतोष दुबे, मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534