Adsense

शाहगंज : सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की उपचार के दौरान मौत


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप बीते मंगलवार की सुबह स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी। उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की तड़के उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।





बताते हैं कि क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार सौरभ कुमार 20 पुत्र कमलेश कुमार निवासी बारा कलां खेतासराय की मौके पर मौत हो गई थी जबकि उसके साथ बाइक पर सवार उसका ममेरा भाई विवेक 14 वर्ष पुत्र शंभू लाल निवासी बढ़ौना गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। बुधवार की तड़के ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान विवेक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।


Post a Comment

0 Comments