Adsense

मड़ियाहूं : गोवंश की रक्षा करना शासन की मंशा


विधायक ने किया गौशाला का लोकार्पण





मड़ियाहूं, जौनपुर। सरकार की मंशा के अनुरूप गोवंश की रक्षा करना है। आश्रय स्थल पूरे प्रदेश में बनाया जा रहा है। गोवंश आश्रय गोवंशों को सहारा भी मिलेगा और किसानों की फसल भी नष्ट नहीं होगी, फसल सुरक्षित रहेगी। यह बातें मड़ियाहूं की विधायक डा. लीना तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि विकासखंड रामपुर के पूराजीवन ग्राम सभा में बसुई नदी के किनारे गोवंश आश्रय स्थल के उद्घाटन अवसर पर कही।





उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चारे पानी एवं गोवंशों के रख-रखाव के लिए सारी व्यवस्था की गई है गोवंश आश्रय स्थल का विधिवत पूजा पाठ करके उद्घाटन किया गया। बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेंद्र मिश्र ने कहा कि आश्रय स्थल सरकार की मंशा के अनुरुप बनाया जा रहा है गोवंशों को पूरी सुविधा उपलब्ध किया जाएगा विधायक, एसडीएम ने पशुओं को हरा चारा खिलाया भी खिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ रामपुर राजीव कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर मुन्ना पटेल, संतोष सेठ, आशीष शुक्ला, संजय पांडेय, वरुण कुमार, किशन सिंह, संतोष दूबे सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अंत में ग्राम प्रधान आशुतोष तिवारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

0 Comments