लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन


विवेक गुप्ता
शाहगंज, जौनपुर। जब हिंदी भाषी अभिभावकों के बच्चे फर्राटा अंग्रेजी बोलते है तो उन्हें कितनी खुशी मिलती है यह न तो अंग्रेजी के शब्द बयां कर सकते है और न ही हिन्दी के। कुछ इसी थीम को केंद्र बिंदु में रखकर लगातार अभिभावकों का दिल जीतने का काम द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल द्वारा किया जा रहा है। हिंदी बोलते आएंगे… अंग्रेजी बोलते जाएंगे… इस पंचलाइन को न सिर्फ इस विद्यालय ने चरितार्थ किया बल्कि अपनी पहचान भी बना ली और यही वजह है कि शाहगंज में यह विद्यालय नं. 1 का दर्जा प्राप्त किये हुए है। यह हम नहीं कह रहे है बल्कि यहां पर उपस्थित सैकड़ों अभिभावक कह रहे है। यह बातें नगर के फैजाबाद रोड़ मार्ग स्थित द साउथ इंडियन स्कूल का 9वें वार्षिकत्सव समारोह गुरूवार को उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वाराणसी से बतौर मुख्य अतिथि आये नव साधना कला केंद्र डिग्री कॉलेज पूर्व प्राचार्य रेव. डॉ. सेबेस्टियन ने कही।





लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन




उन्होंने कहा कि स्कूल के डायरेक्टर टी थॉमस साउथ से यहां पर आए थे आज वह न सिर्फ अपने सपने को साकार होता देख रहे है बल्कि उन्होंने यहां के अभिभावकों के भी सपने को साकार करने का काम किया है। इनकी मेहनत व लगन की जितनी भी तारीफ की जाएं कम हैं। यहाँ के बच्चों ने भी बड़े ही मनमोहक ढंग से अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की हैं। उनकी प्रतिभाओं के यहां के शिक्षकों ने पहचाना और उसे निखारने में जुटे हुए है।





लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन




विशिष्ट अतिथि सेंट थॉमस इंटर कॉलेज उप प्रधानाचार्य फा. सोनू ने भी 9 साल के उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस नौ वर्षों के अल्प समय में जिस तरह से पूरे जनपद के उत्कृष्ट विद्यालयों में उन्होंने अपना एक स्थान बनाया बल्कि शाहगंज में भी उन्हें यहां की जनता का अभूतपूर्व प्यार मिल रहा है जिसका उदाहरण आप सबके सामने है।





  • लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन
  • लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन
  • लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन
  • लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन
  • लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन
  • लगातार अभिभावकों का दिल जीत रही द साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल : रेव. डॉ. सेबेस्टियन




समारोह में मुख्य अतिथि ने अल्का, अभिषेक, शिवांगी, श्रेया, उज्वल, रानी सहित साल भर के प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 205 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस समारोह में अनिकेत, अरीबा, मिमे, भूमि आदि छात्र- छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रदर्शन कर खूब वाह वाही लूटी।संचालन मरिया थॉमस व आभार डायरेक्टर टी थॉमस ने व्यक्त किया। इस समारोह को सफल में मिनी थॉमस, सामसन, सोलमन ,सुमन, बबिता, निशा, सेरीना, नीलांजील आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें :





9807374781


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534