जौनपुर। हाथरस से ट्रांसफ़र होकर जौनपुर आये 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी नीतीश कुमार को डीएम दिनेश कुमार सिंह ने एसडीएम सदर का दायित्व सौंपा।
विदित हो कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश (आईएएस) का फतेहपुर सीडीओ पद पर तबादला हो जाने से सदर तहसील में कोई बतौर एसडीएम तैनात नहीं था। फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नीतीश कुमार सिंह मूल रुप से चंदौली जिले के निवासी हैं। सन 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। नीतीश कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम, एसडीएम बदायूं और हाथरस का दायित्व संभाल चुके हैं। जौनपुर नीतीश कुमार सिंह के लिए तीसरा जिला है। एक अनौपचारिक वार्ता में बताया कि सरकार की योजनाओं का समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण, फरियादियों को बार—बार भटकना न पड़े इसके लिए उनकी बात को गम्भीरता से लेकर निस्तारण करना ही मेरी प्राथमिकता है।