Jaunpur : राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रशिक्षक बनाये गये डा. तेज सिंह


जौनपुर। भारत सरकार एवं इण्डियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद में देश के विभिन्न कोने से 50 नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञों को देश से टीबी के उन्मूलन में मदद करने के लिये प्रशिक्षित किया गया।





उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. तेज का भी चयन किया गया था। हैदराबाद से प्रशिक्षण लेकर लौटे डा. तेज सिंह ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई भेंट के दौरान बताया कि भारत में लगभग 2.2 लाख बच्चे प्रतिवर्ष टीबी के रोग से ग्रसित होते हैं।





भारत सरकार 2025 तक देश से टीबी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य कर रही है। सरकार ने टीबी के निःशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था भी देश के प्रत्येक जनपदों में कर दिया है। डा. तेज सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के रूप में वे प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर टीबी की जांच एवं उपचार की नवीनतम विधि को अन्य बाल रोग विशेषज्ञों से साझा करेंगे।





वहीं भारत सरकार द्वारा डा. तेज सिंह को प्रशिक्षक के रूप में चयनित होने पर डा. एनके सिंह, डा. अरूण मिश्रा, डा. विनोद सिंह, डा. एए जाफरी, डा. सुभाष सिंह, डा. अजीत कपूर, डा. देव प्रकाश सिंह, डा. हरेन्द्रदेव सिंह, डा. जयेश सिंह सहित तमाम चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दिया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534