जानिए कौन हैं टीडी कालेज की नई प्राचार्य


डॉ. सरोज सिंह बनीं टीडीपीजी कालेज की प्राचार्य





जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर के प्राचार्य के रूप में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) सरोज सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण किया। एक सादे समारोह में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश सिंह, प्रबंधक अशोक कुमार सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कालेज के प्राध्यापकों की उपस्थित में निवर्तमान प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह को कार्यभार दिया। डॉ. सरोज सिंह ने टीडीपीजी कॉलेज के गौरवशाली इतिहास में 14वें प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं प्राचार्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह ने कॉलेज के संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह एवं माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।





जानिए कौन हैं टीडी कालेज की नई प्राचार्य




गौरतलब हो कि डॉ. सरोज सिंह का जन्म जौनपुर जनपद के सिकरारा ब्लाक के लेथुआं नामक ग्राम में हुआ। कक्षा 8 तक की शिक्षा गांव के विद्यालय में हुई। गांव में उचित शिक्षा व्यवस्था ना होने के कारण वे इलाहाबाद गईं और इलाहाबाद के हिंदू महिला विद्यालय से हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। इसके बाद बीए करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिल हुईं और वहीं से स्वर्ण पदक के साथ प्रथम श्रेणी में एमए की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात ख्यातिलब्ध समीक्षक एवं साहित्यकार प्रो. रामस्वरूप चतुर्वेदी के निर्देशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया। शोध कार्य के दौरान उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित शैल कुमारी मेमोरियल छात्रवृत्ति प्राप्त की।





डॉ. सिंह की नियुक्ति टीडी कॉलेज में 1984 में हिंदी विभाग में प्रवक्ता के पद पर हुई। वे महाविद्यालय में अपनी नियुक्त से लेकर आज तक अध्यापन के प्रति सदैव सजग रहीं एवं महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कार्यों का में भी बढ़-चढ़कर के भाग लिया। उन्होंने हिंदी विभाग की अध्यक्ष, कालेज की वार्षिक पत्रिका मंथन की मुख्य संपादक, प्रवेश समिति की संयोजक, अनुशास्ता मंडल की सदस्य, रोवर्स रेंजर्स की सदस्य, एनएसएस की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। हिंदी परिषद के अध्यक्ष के रूप में अनेक उच्च स्तरीय संगोष्ठियों का आयोजन किया। डॉ. सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम निर्धारण समिति की अध्यक्ष एवं शोध समिति की सदस्य भी रहीं। आपकी दो मौलिक एवं 15 संपादित पुस्तकें तथा अनेकों शोध-पत्र प्रकाशित हैं। आप के निर्देशन में 23 छात्रों ने शोध की उपाधि प्राप्त की है और वर्तमान में 6 छात्र शोधरत हैं। 37 वर्षों के सुदीर्घ सेवाकाल में आपने कॉलेज के लिए सदैव बढ़-चढ़कर कर कार्य किया एवं अध्यापन में छात्रों के मध्य अत्यधिक लोकप्रिय रहीं।





जानिए कौन हैं टीडी कालेज की नई प्राचार्य




इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरएन ओझा, हिंदी विभाग की डॉ. सुषमा सिंह, डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. ओमप्रकाश सिंह उपस्थित रहे। समारोह में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह एवं उप प्रबंधक बिंद प्रताप सिंह, संजय सिंह, डॉ. डीआर सिंह, राजीव प्रकाश सिंह, डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार सिंह, परीक्षा प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना, डॉ. शैलेंद्र नाथ सिंह, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. राजेश बहादुर सिंह, डॉ. हिमांशु सिंह, रामआसरे सिंह, मुख्य अनुशास्ता डॉ. राजीव रतन सिंह, डॉ. राजदेव दुबे, राजीव सिंह, डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. राजेश पाल, बर्सर राघव प्रसाद सिंह, एकाउंटेंट अजय सिंह, कार्यालय अधीक्षक शक्ति सिंह सहित प्राध्यापक, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534