नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 10वीं राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता चंदवक में सम्पन्न हुई जहां नेहरु बालोद्यान स्कूल जौनपुर के 2 और मां कलावती इण्टर कालेज सेवईनाला के 1 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। नेहरु बालोद्यान स्कूल के दोनों खिलाड़ियों को स्वर्ण व मां कलावती स्कूल के खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला। पदकधारी खिलाड़ियों में आदित्य प्रताप सिंह (स्वर्ण), शिवम बिन्द (स्वर्ण) और श्वेता प्रजापति (कांस्य) हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये खिलाड़ियों के कोच संजय पाल ने बताया कि आदित्य व शिवम इसके पहले कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। वहीं खिलाड़ियों के इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qn8DFb
0 Comments