नया सबेरा नेटवर्क
आए दिन गेंहू की फसले चढ़ रही आग की भेंट
जौनपुर। स्थानीय सुईथाकला क्षेत्र के बरौत गांव में बीती रात शार्ट सर्किट से लगी आग से गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों द्वारा अथक परिश्रम कर आग पर काबू पा लिया गया। सरपतहां थाना क्षेत्र के बरौत गांव निवासी राममूरत तिवारी के खेत में बीती रात्रि में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग जाने से दो बीघे का गेहूं जलकर राख हो गया वहीं दसरथ तिवारी का भी दस विस्वा गंेहू की फसल आग की भेट चढ़ गया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में गुरु वार को दोपहर में अज्ञात कारण से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से किसान का चार बीघा खेत मे खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। सूचना के बावजूद फायर बिग्रेड न पहुचने की स्थिति में ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट के पानी से आग बुझाई। बताते है कि उक्त गांव निवासी राजबहादुर सरोज,दयाराम व अंगनू सरोज के खेत में खड़ी गेहू की फसल में अचानक आग लग गयी। जिससे खड़ी फसल जलने लगी। सुजानगंज संवाददाता केअनुसार क्षेत्र के भीलमपुर ग्राम सभा में दोपहर के समय अनजान कारणों से लगी आग में पांच बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम सभा निवासी वासदेव सरोज पुत्र राम आधार, रामबचन सरोज पुत्र बजरंगी ,विनोद सरोज पुत्र बजरंगी, रती पाल सरोज पुत्र भगौती दीन, भारत सरोज पुत्र विदेशी इन सभी लोगो का लगभग पांच बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी लेखपाल को बुलाकर दे दी गई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wrjfHp
Tags
recent