नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर:महमदपुर गुलरा गांव स्थित 'समरस फाउंडेशन मुंबई ' के कार्यालय पर बुधवार को एक सादे समारोह में युवा नेता व समाजसेवी दिनेश कांत यादव को सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय सचिव शिवपूजन पाण्डेय ने उन्हें स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें कोविद -19 को लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ साथ उन्हें लगातार बचाव के संसाधन उपलब्ध कराते रहने के चलते दिया गया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण पूरे विश्व के लिए खतरा बनकर उभरा है। श्री यादव ऐसी परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने के साथ साथ बचाव के संसाधन उपलब्ध कराते रहे है। जिसकी चर्चा बांबे तक होती रही है। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना त्रिपाठी, सुभाष चंद्र पांडेय, श्रीपाल पांडेय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान कोविद गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया। इस मौके पर दयाशंकर पाण्डेय, राजेंद्र शर्मा, अशोक, राम पूजन, राहुल, मिंटू आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक राम अनंद पाण्डेय तथा संचालन पत्रकार प्रमोद पांडेय ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/33ipXBW
Tags
recent