नया सबेरा नेटवर्क
संकुल समन्वयक ने छात्र-छात्राओं को हाथ धोने के सही तरीकों को बताया
पटना।कोरोना वाइरस संक्रमण ने पूरे बिहार को अपने चपेट में ले लिया है। बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इसमें हाथ धोना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाथों से ही संक्रमण फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। आज 5 मई को ग्लोवल हैंड हाईजिन डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संकुल संसाधन केंद्र, मध्य विद्यालय रमना, गुलजारबाग, पटना सिटी से संबद्ध विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन हाथ धोने के सही तरीकों, नाखूनों की कटाई एवं सफाई व कोरोना संक्रमण से बचने की जानकारी संकुल समन्वयक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा प्रदान की गई। तकनीकी सहयोग पुष्पांजलि सिन्हा एवं आफरीन परवीन ने की। श्री गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हाथ धोना सामान्य बात है और बहुत आसान है, लेकिन हाथ धोने के तरीकों की जानकारी नहीं रहने से हाथों व नाखूनों की सही सफाई नहीं हो पाती है। गुनगुने पानी से हाथ धोना बेहतर होता है। साबुन लगे हाथों को अंगुलियों के बीच और नाखून के नीचे अच्छी तरह से रगड़ने पर सफाई बेहतर होती है।हाथ साफ करने की जगह भी साफ-सूथरा होना चाहिए। नाखूनों की नियमित रुप से कटाई करते रहें। हाथ पोंछने के लिए अलग-अलग तौलिया का प्रयोग कीजिए। अच्छे तरीके से हाथ धोने से डायरिया का खतरा 40% तक कम हो जाता है। बच्चों मे गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल संबंधी बीमारियॉ पर अंकुश लग जाता है। सांस संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं। बच्चों ने आश्वस्थ किया कि वे अब अच्छी तरह से हाथ की सफाई करेंगे तथा अन्य लोगों को भी बताएंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gZzENP
Tags
recent