नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। बीबीगंज चौकी व शाहगंज कोतवाली के बीच स्थित गोड़िला फाटक नाम से मशहूर बाजार में सरेआम योगी सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही है। यहां के स्थित दुकानदार नियम का पालन नही कर रहे हैं रोज की भांति ही दुकान खोल रहे हैं पुलिस प्रशासन भी मौन नजर आ रही है।
जिले में प्रतिदिन केस मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लापरवाही कर रहे हैं। ऐसा लगता है की ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्मण रेखा खींची हो की कोरोना यहाँ नहीं आ सकता है।
बीबीगंज चौकी अंतर्गत गोड़िला फाटक बाजार में कुछ ऐसा ही हाल है। ग्राहक बिना मास्क लगाए ही खरीदारी कर रहे हैं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नही कर रहे हैं। किराना की दुकानों के साथ सब्जी की भी दुकानों पर ज्यादा भीड़ लग रही है। मेडिकल स्टोर पर तो हद से ज्यादा भीड़ लग रहे हैं कोई भी दुकानदार सामने गोला नहीं बनाया है इससे ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी जागरूक करते हुए नहीं दिखाई दे रही हैं योगी सरकार के आदेशानुसार आवश्यक सेवाओ को छोड़ सभी दुकान बंद करने का आदेश है उस दिन भी कुछ दुकानें खुली रहती हैं इससे कोरोना का प्रकोप और भी बढ़ता जा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gZzS7D
Tags
recent