Adsense

राजा चौधरी ने निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास | #NayaSaberaNetwork

राजा चौधरी ने निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बिहार। एनडीए के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी ने लगातार 8वें दिन भी निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया। आज इन शिविरों की संख्या 205 रही। बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित इन शिविरों में आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों तरह के जांच हुए। साथ ही कोविड पॉजिटिव लोगों को दवाईयां भी दी गईं। हर शिविर की विधि व्यवस्था स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने देखी। श्री चौधरी के गृह नगर पटना में दो स्थानों भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के क्षेत्र में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच की बिहार प्रदेश की महिला उपाध्यक्ष स्नेहलता देवी के आवास चारमीनार अपार्टमेंट, राजेन्द्र नगर और हनुमान नगर गांव, जोगीपुर में ऐसी शिविर का आयोजन हुआ। इन शिविरों की विधि व्यवस्था स्वयं विधायक, संजीव सिंह (जयहिंद), आशीष सिन्हा, अंजनी सिन्हा, मनोज सिन्हा सहित उनकी टीम के द्वारा की गई। बता दें कि श्री चौधरी इस संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार प्रदेश के मुख्य संरक्षक हैं। इन शिविरों की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि कोरोना पोसिटिव लोग नगण्य मिले। पटना शहर में हुए करीब दो सौ लोगों के जांच में आज एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। पटना के बाहर कुछ ही पोजिटिव लोग मिले हैं जो दवाईयां मिलने के बाद बिल्कुल स्वस्थ हैं। पटना के स्थानीय भाजपा विधायक अरुण सिन्हा ने बिहार के सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि राजा चौधरी के इस जनकल्याणकारी मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। वे अपने पुत्र आशीष सिन्हा के साथ अपने क्षेत्र में खुद हर शिविर पर पहुँच रहे हैं। सबसे सकारात्मक बात यह है कि जहाँ भी ऐसी शिविरों का आयोजन हो रहा है, वहाँ सकारात्मकता का माहौल बन रहा है जो कोरोना काल के संकट में बने भय का मायाजाल को समाप्त करने में असरदार साबित हो रहा है। इस दौरान राजा चौधरी ने बताया कि वे ऐसी शिविर को पूरे बिहार के हर कोने में लगाने की व्यवस्था कर रखे हैं जो लगातार चलती रहेंगी। आज कुल ऐसी 205 शिविर उनके संयोजन में लगाई गई है जो दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी। प्रतिदिन समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उनसे ऐसी शिविर अपने क्षेत्र में लगवाने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ और निजी जाँच एजेंसियों के महंगे होने के कारण आम नागरिक इन शिविरों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। श्री चौधरी ने यह भी बताया कि उनकी अगली प्राथमिकता स्वयंसेवी कोरोना टीकाकरण शिविर लगाने का होगा जो जल्द ही पूरे बिहार में शुरू होगा। बिहार सरकार ने यह व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से पूरे बिहार के हर कोने में कर रखी है परंतु समाजसेवीयों के सहयोग के साथ हो रहे इन शिविरों से आम जनता खास कर समाज के निचले पायदान पर आसीन नागरिकों को ज्यादा सहुलियत मिल रही है। बिहार सरकार के पास कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समुचित संसाधन मौजूद हैं। जनता किसी अफवाह में विश्वास न करे, न ही हतोत्साहित हो। सबका उचित इलाज होगा और बिहार कोरोना पर सम्पूर्ण विजय पा सकेगा।

*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad

*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad
 


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fBE8rN

Post a Comment

0 Comments