#JaunpurLive : भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया

#JaunpurLive : भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया


राष्ट्र, एक विधान ,एक निशान का सपना संजोने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, मानवता के सच्चे उपासक और सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया, इस मौके पर जौनपुर जिला मुख्यालय समेत सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयन्ती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि, उन्होंने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान शिक्षाविद और चिंतक होने के साथ-साथ सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांतों के पक्के इंसान थे, डॉ. मुखर्जी ने संसद में हमेशा राष्ट्रीय एकता की स्थापना को प्रथम लक्ष्य रखा उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय एकता के धरातल पर ही सुनहरे भविष्य की नींव रखी जा सकती है। भाजपा के जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने कहा कि एक मजबूत और एकजुट भारत निर्माण के दृढ़ निश्चयी, मानवता के उपासक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी धारा 370 के सदैव विरोधी रहे, डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी हार्दिक बधाई, अपने सर्वस्व बलिदान से भाजपा के दो सांसदों से शुरू की गई यात्रा को आज विश्व की सर्वाधिक कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बनाने में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो भूमिका निभाई थी, उसी का प्रतिफल है कि भाजपा सबसे अधिक कार्यकर्त्ताओं वाली पार्टी बनकर दोबारा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्ति की सत्ता में है। उक्त अवसर पर संतोष सिंह, अभय राय, धनन्जय सिंह, राम सिंह मौर्या, भागवत पाण्डेय, आमोद सिंह, भूपेन्द्र पाण्डेय, अनिल गुप्ता, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, प्रमोद प्रजापति, विपिन द्विवेदी, रविन्द्र मिश्रा, राजकेशर मिश्रा, शुभम मौर्य आदि उपस्थित रहें।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534