Adsense

#JaunpurLive : पत्रकार शिवशंकर शर्मा के निधन से शोक की लहर

#JaunpurLive : पत्रकार शिवशंकर शर्मा के निधन से शोक की लहर


जौनपुर : जनपद से पश्चिम मछलीशहर रोड स्थित ग्राम फजायलपुर, गुलजारगंज बाजार,सिकरारा जौनपुर निवासी शसक्त समाजसेवी,सर्व हितैषी, परोपकारी,वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर शर्मा का सोमवार दिनांक 5  जुलाई 2021 को सडक दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया।सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ कि शिवशंकर शर्मा अपने घर से किसी खबर के कवरेज हेतु अपनी बाइक से निकले थे,रास्ते में किसी बड़ी गाड़ी से अचानक टकराव हो गयी,काफी चोट लगी होने से घायलावस्था में जौनपुर जिला हास्पीटल ले जाया गया,किन्तु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया।शिवशंकर शर्मा एक कुशल पत्रकार के साथ-साथ सभी के शुभचिंतक समाजसेवी भी थे।आप 2018 में सामाजिक संस्था जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति रजि• जौनपुर के जिलाध्यक्ष थे।2019 से आप जौनपुर जिले की प्रशंसनीय सामाजिक संस्था भा•ना•क• विकास सेवा समिति रजि• के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी भी थे।आप जौनपुर शहर के कई समाचार पत्रों से संलग्न होकर कार्य कर रहे थे।अकस्मात निधन की खबर सुनते ही संपूर्ण जौनपुर मीडिया जगत, सामाजिक कार्यकर्ता, शुभचिंतक सभी में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।मुंबई से कवि, पत्रकार विनय शर्मा दीप,प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,हरिकेश शर्मा नंदवंशी,संतोष नि शर्मा,हरिशंकर शर्मा 'मुन्ना',राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, अनिल शर्मा सह संपादक, एडवोकेट अनिल शर्मा,संपादक छोटेलाल शर्मा (कदम-कदम पर),शिक्षिका मंजू बी सराठे,राधा शर्मा (भाजपा ठाणे),कमला प्रसाद शर्मा,कन्हैयालाल शर्मा,बी पी शर्मा,अशोक शर्मा,डाॅक्टर श्रीवास आदि ने शोक संतप्त परिवार का साथ देते हुए कहा कि ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार को सहनशक्ति दे तथा परलोक वासी शिवशंकर शर्मा की आत्मा को शांति प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments