#JaunpurLive : उत्कृष्ट संसदपटु पुरस्कार मिलने पर डॉ. अनिल परब का अभिनंदन



मुंबई । राष्ट्रकुल संसदीय मंडल, महाराष्ट्र शाखा की तरफ से दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाले महाराष्ट्र के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री एड. अनिल परब  का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सुधार समिती अध्यक्ष तथा वांद्रे पूर्वविधानसभा संघटक  सदा परब,विधानसभा संघटक पूजा सुर्वे,समनव्यक  अनिल त्रिम्बक्कर,उपविभाग प्रमुख शशिकांत येलमकर,दीपक भूतकर, नगरसेवक चंद्रशेखर वायंगणकर उपस्थित रहे। एडवोकेट अनिल परब को वर्ष 2015-16 में उत्कृष्ट कार्य के चलते महाराष्ट्र विधानपरिषद उत्कृष्ट संसदपटु पुरस्कार दिया गया है।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534