नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रदेश व्यापी चलाए जा रहे बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद कुमार सिंह एडवोकेट जी रहे अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह जी ने किया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहां की आज यदि भू - क्षरण को रोकने से धरती को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ो को लगाना है कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम मोहन अस्थाना ने कहा की वनों की अंधाधुन कटाई से पर्यावरण को बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण में कमी तथा आक्सीजन के उत्सर्जन में कमी जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं इनकों दूर करने के लिए आवश्यक है की हम सभी वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा के भूगर्भ के गिरते जलस्तर का सबसे बड़ा कारण पृथ्वी पर वनों के क्षेत्रफल में कमी आना है जिसके लिए हम लोगों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ों को लगाकर भूगर्भ जल स्तर को कुछ हद तक बढ़ाया जा सकता है आप सभी से मेरा आग्रह है कि आप सभी लोग इस महा अभियान में एक - एक पेड़ लगाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्राम वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में डॉ. पवन सिंह,डॉ. जोरावर सिंह डॉ. मुमताज अंसारी तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xhaKP9
0 Comments